`
WhatsApp पर बिना नंबर सेव किए कैसे करें Call...? जानिएं नए फीचर के बारे में....

WhatsApp पर बिना नंबर सेव किए कैसे करें Call...? जानिएं नए फीचर के बारे में....

WhatsApp New feature 2025, How to call on WhatsApp without saving a number, WhatsApp New hacks, WhatsApp Tricks share via Whatsapp

WhatsApp New feature 2025, How to call on WhatsApp without saving a number, WhatsApp New hacks, WhatsApp Tricks 

टेक डेस्क: WhatsApp का इस्तेमाल देशभर में लाखों लोग करते हैं। लेकिन कई बार बिना नंबर सेव किए किसी को कॉल करने की जरूरत पड़ती है। पहले ऐसा करने के लिए नंबर सेव करना जरूरी था, लेकिन अब बिना नंबर सेव किए आप WhatsApp कॉल कर सकते हैं। 

ज्यादातर लोग व्हाट्सएप के इस नए फीचर के बारे में नहीं जानते हैं। यहां हम आपको व्हाट्सएप में बिना नंबर सेव किए कॉल करने का आसान तरीका बता रहे हैं।

नए फीचर से सीधे कर सकते हैं कॉल

अब WhatsApp के नए अपडेट के बाद, बिना नंबर सेव किए भी कॉल की जा सकती है। इसके लिए बस WhatsApp ऐप खोलें, कॉलिंग सेक्शन में जाएं और ‘+’ आइकन पर टैप करें। यहां ‘Call a number’ विकल्प चुनें और नंबर डालें। अगर नंबर WhatsApp पर उपलब्ध है, तो सीधे कॉल कर सकते हैं।

ब्राउज़र से भी कर सकते हैं कॉल

अगर ऐप में यह फीचर उपलब्ध नहीं है, तो ब्राउज़र की मदद से भी बिना नंबर सेव किए कॉल कर सकते हैं। इसके लिए Chrome या Safari ब्राउजर खोलें और एड्रेस बार में https://wa.me/91XXXXXXXXXX टाइप करें (91 के बाद मोबाइल नंबर डालें)। इसके बाद Go दबाएं और WhatsApp ओपन करें। अब कॉल या मैसेज किया जा सकता है।

किन लोगों के लिए है यह सुविधा फायदेमंद?

यह फीचर खासतौर पर उन लोगों के लिए बेहद उपयोगी है, जिन्हें बार-बार नए नंबर से चैट या कॉल करनी पड़ती है। जैसे डिलीवरी एजेंट, होटल और कस्टमर सपोर्ट और प्रोफेशनल्स, जो बार-बार नए लोगों से संपर्क में रहते हैं।

WhatsApp का अनुभव हुआ और बेहतर

WhatsApp लगातार नए फीचर्स जोड़कर यूजर्स के अनुभव को आसान बना रहा है। बिना नंबर सेव किए कॉल करने की यह सुविधा तेज, सुविधाजनक और बेहद फायदेमंद साबित हो रही है।

WhatsApp New feature 2025, How to call on WhatsApp without saving a number, WhatsApp New hacks, WhatsApp Tricks

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post