`
The students of Innocent Hearts Pre-Primary school and College of Education Celebrated Holi with Organic Colors and Flowers

The students of Innocent Hearts Pre-Primary school and College of Education Celebrated Holi with Organic Colors and Flowers

The students of Innocent Hearts Pre-Primary school and College of Education Celebrated Holi with Organic Colors and Flowers share via Whatsapp

 

इंडिया न्यूज सेंटर, जालंधर:इनोसेंट हार्ट्स के पाँचों स्कूलों (ग्रीन मॉडल टाउन, लोहारां, कैंट जंडियाला रोड, नूरपुर रोड व कपूरथला रोड) के प्री-प्राइमरी के नन्हें बच्चों तथा इनोसेंट हार्ट्स कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन के विद्यार्थी-अध्यापकों ने ऑर्गेनिक व फूलों के साथ होली पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस अवसर पर सभी नन्हे बच्चे श्वेत वेशभूषा में विद्यालय आए। अध्यापिकाओं ने रंग-बिरंगे कागज़ों का कलात्मक रूप से प्रयोग करते हुए होली के रंग बनाए तथा बच्चों संग तिलक होली,ऑर्गेनिक व फूलों की होली खेली। इस त्यौहार को लेकर बच्चों में काफ़ी उत्साह दिख रहा था। सभी बच्चों तथा अध्यापिकाओं ने फूलों की होली का लुत्फ़ उठाया तथा अध्यापिकाओं के संग बच्चों ने होली गीत भी गाया।

इनोसेंट हार्ट्स कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन के विद्यार्थी-अध्यापकों ने 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' कार्यक्रम के तहत रंगारंग कार्निवल-होली मनाई, जिसमें होली को प्रेम और उल्लास के साथ-साथ भाईचारे और एकता का प्रतीक होने का संदेश दिया गया। 'प्राकृतिक पर्यावरण-अनुकूल रंग-निर्माण प्रतियोगिता' में छात्रों द्वारा शानदार जीवंत रंगों का प्रदर्शन किया गया। उन्होंने बड़े ही आश्चर्यजनक तरीके से फूलों व सब्जियों से खूबसूरत शेड्स तैयार किए। सभी ने एक-दूसरे को 'सुरक्षित और स्वस्थ होली' की शुभकामनाएँ दीं। अंत में छात्र-अध्यापकों ने फूलों एवं ऑर्गेनिक रंगों से होली खेलकर आनंद उठाया। इस प्रकार प्यार भरे रंगों से सजा, आपसी सद्भावना का प्रतीक यह पर्व हर धर्म, संप्रदाय, जाति के बंधन खोलकर भाईचारे का संदेश देता है।

The students of Innocent Hearts Pre-Primary school and College of Education Celebrated Holi with Organic Colors and Flowers

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post