School colleges closed in punjab, Punjab Latest holiday updates
न्यूज डेस्क, चंडीगढ़: होली की छुट्टियां खत्म होने के बाद पंजाब में इस महीने लगातार 3 छुट्टियां आ रही है। हालांकि 23 मार्च को शहीद-ए-आजम स.भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु के शहीदी दिवस के कारण राज्य में छुट्टी का ऐलान किया गया है, पर इस दिन रविवार होने के कारण पहले ही हफ्ते की छुट्टी।
इसके बाद राज्य सरकार द्वारा 31 मार्च दिन सोमवार को छुट्टी घोषित की गई है। इस दिन ईद-उल-फितर है, जिसके चलते पंजाब सरकार द्वारा राज्य भर में छुट्टी का ऐलान किया गया है। इस दिन स्कूल, कॉलेज, दफ्तर और अन्य शैक्षणिक विभाग बंद रहेंगे। यहां यह भी खास तौर पर बता दें कि 31 मार्च को सोमवार है जबकि 30 मार्च को रविवार है, इससे पहले कुछ स्कूलों और दफ्तरों में शनिवार की भी छुट्टी रहती है लिहाजा शनिवार, रविवार और सोमवार लगातार 3 छुट्टियां रहेंगी।