Liquor shops closed in chandigarh for 3 days, Latest Liquor shop order in punjab
न्यूज डेस्क, चंडीगढ़: शराब के शौंकीनों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, 3 दिन तक शराब के ठेके बंद रहेंगे। मिली जानकारी के अनुसार हाईकोर्ट के आदेशों के बाद चंडीगढ़ में 3 दिन तक शराब के ठेके बंद करने का आदेश दिया गया है। एक से 3 अप्रैल तक चंडीगढ़ में शराब के ठेके बंद रहेंगे।
बता दें कि, 1 अप्रैल को नए ठेकेदारों के शराब के ठेके अलाट होते हैं। इसी बीच चंडीगढ़ में शराब के नए ठेकों की अलाटमैंट को लेकर विवाद हो गया है। कई बिनैकारों ने नए ठेकों की अलाटमैंट को लेकर हाईकोर्ट में पटीशन दायर की थी। उनका आरोप है कि शहर में 97 में से 91 ठेके एक ही ग्रुप को अलाट कर दिए गए हैं। इस मामले को लेकर आज हाईकोर्ट में सुनवाई हुई, जिस पर हाईकोर्ट ने चंडीगढञ में 3 दिनों तक ठेकों को खोलने पर रोक लगा दी है। इस मामले में अगली सुनवाई 4 अप्रैल को होगी। उसके बाद ठेकों को खोलने का फैसला लिया जाएगा।