Sister dead with the brother gun, Punjab latest crime
न्यूज डेस्क, अमृतसर: जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां भाई की राइफल से गोली लगने से बहन की दर्दनाक मौत हो गई। यही नहीं किसी को सूचित किए बहन की अंतिम संस्कार भी कर दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार भाई की राइफल से गोली लगने से घायल बहन को अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
इस मामले में सदर थाना पुलिस ने अनुराग संधीर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। एएसआई गुरनाम सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि रितिका संधीर गोली लगने से घायल होकर वेरका बाईपास स्थित एस्कॉर्ट अस्पताल में भर्ती है और उसका इलाज चल रहा है। जब वे रितिका का बयान दर्ज करने अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टरों ने उसे अनफिट बताया। इसके बाद उन्हें पता चला कि गोली घर पर ही उनके भाई अनुराग संधीर की राइफल से चली है। जब वे दोबारा बयान लेने पहुंचे तो पता चला कि रितिका की मौत हो चुकी है और उसका भाई शव ले गया है। इसके बाद जब पुलिस अनुराग संधीर के घर पहुंचे तो घर पर ताला लगा था और इस दौरान उन्हें बताया गया कि रितिका का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।