`
पंजाब: आज रात 12 बजे से इस Toll Plaza पर टोल टैक्स हुआ महंगा....

पंजाब: आज रात 12 बजे से इस Toll Plaza पर टोल टैक्स हुआ महंगा....

Ladhowal Toll Tax increases, Punjab Toll Tax rates increased share via Whatsapp

Ladhowal Toll Tax increases, Punjab Toll Tax rates increased 

नेशनल डेस्क: नेशनल हाईवे अथॉरिटी ने देश के सबसे महंगे लाडोवाल टोल प्लाजा पर एक बार फिर टोल दरों में बढ़ोतरी की घोषणा की है। इसके चलते आज रात 12 बजे से टोल प्लाजा पर वाहन चालकों से नई टोल दरें वसूली जाएंगी। उक्त टोल पहले ही देश का सबसे महंगा टोल प्लाजा है, इसलिए वाहन चालकों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ने नई टोल दरों की सूची भी जारी कर दी है और इस टोल प्लाजा पर नई टोल दरें वसूलने के आदेश जारी किया है। टोल दरों में वृद्धि से आम लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।

पहले भी इस टोल पर सबसे ज्यादा टोल वसूली होती थी, लेकिन अब टोल दर में बढ़ोतरी होने से लोगों पर नया बोझ पड़ गया है। बताया जा रहा है कि लाडोवाल टोल प्लाजा पर पहले जो टोल रेट लिया जाता था, उसमें अब नेशनल हाईवे अथॉरिटी द्वारा 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी गई है, जो 31 मार्च रात 12 बजे से वाहन चालकों से वसूला जाएगा।

जब इस बारे में लाडोवाल टोल प्लाजा के मैनेजर दीपेंद्र सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि नैशनल हाईवे अथॉरिटी की गाइडलाइन के चलते 1 अप्रैल से वाहन चालकों के टोल रेट में नई बढ़ौतरी की गई है जिसके चलते 31 मार्च की रात 12 बजे के बाद टोल प्लाजा पर वाहन चालकों से नए टोल रेट लिए जाएंगे। टोल प्लाजा पर पहले कार चालक से 220 एक तरफ के वसूल किए जाते थे और आने-जाने के 330 रुपए लिए जाते थे परंतु अब नए रेट में 230 एक तरफ के और आने-जाने के 345 वसूल किए जाएंगे। 

वहीं लाइट वाहनों के पहले 355 एक तरफ के, आने-जाने के 535 रुपए और अब 370 रुपए और आने-जाने के 555 जा लिए जाएंगे। बस-ट्रक के पहले एक तरफ के 745, आने-जाने के 1120 रुपए अब एक तरफ के 775 रुपए व आने-जाने के 1160 रुपए वसूल किए जाएंगे। कमर्शियल वाहनों के पहले एक तरफ के 815 रुपए, आने-जाने के 1225 रुपए परंतु अब एक तरफ के 845 और आने-जाने के 1265 रुपए लिए जाएंगे।

इसके साथ ही एचसीएस 6 एक्सल वाहनो से पहले 1170 रुपए, आने-जाने के 1755 और अब एक तरफ के 1215 और आने-जाने के 1820 रुपए वसूल किए जाएंगे। वहीं ओवर साइज व्हीकल से पहले एक तरफ के 1425, आने-जाने के 2140 रुपए लिए जाते थे परंतु अब एक तरफ के 1475 और आने-जाने के 2215 रुपए वाहन चालकों से वसूल किए जाएंगे। प्रतिमाह चलने वाले वाहन चालकों के महीना पास रेट में भी बढ़ौतरी की गई है।

Ladhowal Toll Tax increases, Punjab Toll Tax rates increased

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post