Blast in Jammu and Kashmir, Cross firing between Indian and Pakistan
न्यूज डेस्क, कश्मीर: जम्मू के कठुआ में पिछले 9 दिनों में 3 बार आतंकियों और सुरक्षाबलों में मुठभेड़ हुई। वहीं इस दौरान सुरक्षाबलों ने 2 आतंकी ढेर कर दिए जबकि 4 जवान शहीद हो गए थे। अब इसके बाद पुंछ से नया मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार भारत-पाक सीमा पर इस समय पाकिस्तानी और भारतीय सेना के बीच गोलीबारी हो रही है।
जानकारी के अनुसार पुंछ के उप जिला मेंढर के कृष्णा घाटी सेक्टर में आज दोपहर 1:40 मिनट पर नियंत्रण रेखा पर अचानक एक बारूदी सुरंग में विस्फोट हो गया। इस विस्फोट के बाद पाकिस्तानी सेना (642 मुजाहिद्दीन) ने नांगी टेकरी स्थित भारतीय सेना की चौकियों पर गोलियां चलानी शुरु कर दीं। इस पर भारतीय सेना ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए गोलीबारी शुरु की। फिलहाल खबर लिखे जाने तक दोनों तरफ से भारी गोलीबारी जारी है।