Z plus security of Bikram Singh majhatia removed, Security of akali dal leader removed in punjab
न्यूज डेस्क चंडीगढ़: अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने बड़ा दावा किया है। उनका कहना है कि सरकार ने बिक्रम सिंह मजीठिया की जेड प्लस सुरक्षा हटा दी है। सुखबीर सिंह बादल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा है कि सरकार सिर्फ धक्का ही नहीं कर रही बल्कि मजीठिया के खिलाफ बदले की भावना से काम भी कर रही है।
सुखबीर सिंह बादल ने पोस्ट में कहा कि सरकार ने बिक्रम मजीठिया की जेड प्लस सुरक्षा हटा दी है। यह अकाली दल नेतृत्व के खिलाफ सरकार की एक खतरनाक और मारू डिजाइन है। सुखबीर सिंह बादल ने आरोप लगाया है कि पंजाब सरकार बदले की राजनीति के तहत साजिश कर रही है। बिक्रम मजीठिया को ड्रग मामले में फंसाने की कोशिश की जा रही है।