Share Market falls 2025, Reasons of stock Market falls
बिजनेस डेस्कः मंगलवार 1 अप्रैल को भारतीय शेयर बाजारों ने नए वित्तीय वर्ष की गिरावट के साथ शुरुआत की। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रस्तावित टैरिफ ऐलानों के चलते बाजार में भय का माहौल बना हुआ है। सेंसेक्स 1390.41 अंक (1.80%) गिरकर 76,024.51 पर और निफ्टी 353.65 अंक (1.50%) गिरकर 23,165.70 पर बंद हुआ। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट वैल्यू 3 लाख करोड़ रुपए घटकर 409.81 लाख करोड़ रुपए हो गया।
किन कारणों से आई गिरावट.....
ट्रंप का रेसिप्रोकल टैरिफ ऐलान
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 2 अप्रैल से रेसिप्रोकल टैरिफ लागू करने वाले हैं, जिससे वैश्विक शेयर बाजार में असमंजस की स्थिति बनी हुई है। ट्रंप इस दिन को 'मुक्ति दिवस' करार दे रहे हैं। इससे प्रभावित होने वाले देशों, सेक्टर्स और कंपनियों का अंदाजा अभी बाकी है।
क्रूड ऑयल की बढ़ती कीमतें
ब्रेंट क्रूड के दाम 1.51 प्रतिशत बढ़कर 74.74 डॉलर प्रति बैरल हो गए हैं, जिससे भारत के आयात बिल को लेकर चिंता बढ़ी है। कच्चे तेल की कीमतों का बढ़ना घरेलू बाजारों के लिए नकारात्मक संकेत है।
अमेरिका में मंदी का खतरा
गोल्डमैन सैक्स ने अमेरिका में मंदी की संभावना को 20 प्रतिशत से बढ़ाकर 35 प्रतिशत कर दिया है। ट्रंप के टैरिफ ऐलान से आर्थिक नुकसान होने का अंदेशा है और यूरोपीय संघ में भी मंदी की चेतावनी है, जिससे वैश्विक निवेशक सेंटिमेंट पर असर पड़ सकता है।