Innocent Hearts Begins New Session with the Offering of 'Ardaas'
India News Centre, Jalandhar: इनोसेंट हार्ट्स के पाँचों स्कूलों (ग्रीन मॉडल टाऊन, लोहारां, नूरपुर रोड, कैंट जंडियाला रोड व कपूरथला रोड) में नए सत्र 2025-26 के शुभारंभ के लिए स्कूल परिसर में बच्चों के सुनहरी भविष्य और स्कूल के विकास की कामना हेतु अरदास की गई। जिसमें श्रीमती शैली बौरी (एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर,स्कूल्स) श्रीमती आराधना बौरी (एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, कॉलेजिस), डॉ. पलक गुप्ता बौरी (डायरेक्टर सीएसआर), सभी स्कूलों के प्रिंसिपल्स श्री राजीव पालीवाल(ग्रीन मॉडल टाऊन), कुमारी शालू सहगल(लोहारां), श्रीमती मीनाक्षी शर्मा(नूरपुर रोड), श्रीमती सोनाली(कैंट जंडियाला रोड), श्रीमती शीतू खन्ना(कपूरथला रोड) व सभी गणमान्य सदस्य श्रीमती शर्मिला नाकरा (डिप्टी डायरेक्टर, कल्चरल अफेयर्स ), श्रीमती गुरविंदर कौर (डिप्टी डायरेक्टर, स्कूल्स एकेडमिक एंड एग्जामिनेशन), श्रीमती हरलीन गुलरिया (डिप्टी डायरेक्टर, प्राइमरी एजुकेशन), श्रीमती पूनम नारंग एवं वरिष्ठ अध्यापक उपस्थित थे। अरदास के बाद सभी को प्रसाद वितरित किया गया और सभी सदस्यों ने नए सत्र के शुभारंभ पर एक-दूसरे को शुभकामनाएँ दीं।