ED raid in rana sugar mills, Rana gurjit ED raid, property seizes
न्यूज डेस्क, चंडीगढ़: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कपूरथला से कांग्रेस विधायक राणा गुरजीत सिंह की कंपनी, राणा शुगर्स लिमिटेड की 22.02 करोड़ रुपए की अचल संपत्ति जब्त कर ली हैं।
ई.डी. के अनुसार यह कार्रवाई विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा), 1999 की धारा 37 A के तहत की गई है, क्योंकि कंपनी ने विदेश में अवैध रूप से विदेशी मुद्रा रखी थी जो फेमा की धारा 4 का उल्लंघन है। जांच के दौरान पता चला कि राणा शुगर्स लिमिटेड ने ग्लोबल डिपॉजिटरी रसीदें जारी करके प्राप्त धन में से 2.56 मिलियन डालर (22.02 करोड़ रुपए) विदेश में रखे हैं, जिसे भारत नहीं लाया गया।
यह राशि निर्धारित उद्देश्य के लिए उपयोग नहीं की गई, जो फेमा के नियमों का उल्लंघन है। इससे पहले फरवरी 2025 में आयकर विभाग ने राणा गुरजीत सिंह के कपूरथला और चंडीगढ़ स्थित ठिकानों पर छापेमारी की गई। इन नवीनतम कार्रवाई के साथ राणा गुरजीत सिंह और उनकी कंपनी राणा शुगर्स लिमिटेड के खिलाफ जांच और गंभीर हो गई है।