`
Jalandhar के इस R.T.I मास्टर की नगर निगम में एंट्री पर लगी पाबंदी...

Jalandhar के इस R.T.I मास्टर की नगर निगम में एंट्री पर लगी पाबंदी...

RTI activist simranjeet Singh entry ban in municipal corporation jalandhar, Jalandhar MCJ commissioner orders share via Whatsapp

RTI activist simranjeet Singh entry ban in municipal corporation jalandhar, Jalandhar MCJ commissioner orders 

न्यू डेस्क,जालंधर: पिछले लंबे समय से शहर में सक्रिय आर.टी.आई. एक्टिविस्ट सिमरनजीत सिंह की एंट्री जालंधर नगर निगम में बैन कर दी गई है। इस संबंधी ऑर्डर नगर निगम कमिश्नर गौतम जैन और मेयर वनीत धीर की ओर से निकाले गए। एंट्री बैन संबंधी यह आदेश निगम की मेन बिल्डिंग के मुख्य दरवाजों पर भी चिपका दिए गए हैं और निगम पुलिस मुखी तथा सभी विभागों को इस बाबत सूचित भी कर दिया गया है।

आदेशों में लिखा गया है कि सिमरनजीत सिंह ने गत दिवस बिल्डिंग विभाग के क्लर्क नितिन शर्मा के ऑफिस में बिना इजाजत एंट्री की और वहां पड़ी फाइलों को खोलकर कुछ पन्नों के फोटो इत्यादि खींचे तथा सरकारी रिकॉर्ड से छेड़छाड़ की । गौरतलब है कि बिल्डिंग क्लर्क नितिन शर्मा के साथ यह घटना 5 मार्च को हुई थी, जिस बाबत शिकायत कमिश्नर और मेयर पास पहुंची थी। इस शिकायत के आधार पर 2 अप्रैल को एंट्री बैन संबंधी आदेश निकाले गए।

RTI activist simranjeet Singh entry ban in municipal corporation jalandhar, Jalandhar MCJ commissioner orders

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post