Railway launch New app, Book platform ticket, Railway passenger complaint app
रेलवे न्यूज: रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि रेल विभाग की तरफ से सुपर ऐप स्वरेल आरंभ की गई है जिसका मुख्य उद्देश्य रेल सेवाओं को एक ही मंच पर एकत्रित करना है। मंडल के सीनीयर डीसीएम परमदीप सिंह सैनी ने बताया कि स्वरेल ऐप के माध्यम से कोई भी नागरिक आरक्षित टिकट, अनारक्षित टिकट, प्लेटफार्म टिकट, ट्रेन की जानकारी, खानपान का आर्डर और यात्रा के दौरान किसी हैल्प के लिए सुविधा का इस्तेमाल कर सकता है। यात्रा से जुड़ी सभी मुश्किलों को इसी ऐप के माध्यम से हल किया जा सकता है। यह ऐप गूगल प्ले स्टोर और ऐपल ऐप स्टोर पर उपलब्ध है।