`
Big Breaking: एक और पादरी का घिनौना कारनामा आया सामने, हो सकता गिरफ्तार...

Big Breaking: एक और पादरी का घिनौना कारनामा आया सामने, हो सकता गिरफ्तार...

Church priest may be arrested in punjab, Church padri mah be arrested share via Whatsapp

Church priest may be arrested in punjab, Church padri mah be arrested 

न्यूज डेस्क, चंडीगढ़: पंजाब के गुरदासपुर जिले के गांव अबुल खैर में एक चर्च से जुड़ा मामला सामने आया है, जहां स्वै-घोषित पादरी जशन गिल पर 22 वर्षीय युवती के साथ बार-बार बलात्कार करने और फिर उसे गर्भपात कराने के लिए मजबूर करने का आरोप लगा है। पीड़िता के पिता ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि गर्भपात के बाद लड़की की मौत हो गई थी। 

पीड़िता के पिता के अनुसार उसकी बेटी उस समय BCA की छात्रा थी और अपने परिवार के साथ चर्च जाती थी। जशन गिल ने उसे बहका कर उसके साथ यौन शोषण किया और जब वह गर्भवती हो गई तो उसने अवैध रूप से और लापरवाही से खोखर गांव की एक नर्स द्वारा उसका गर्भपात करवा दिया।

यह गर्भपात एक अवैध केंद्र पर किया गया था। गर्भपात इतनी लापरवाही से किया गया कि बेटी को संक्रमण हो गया। उन्हें पेट में बहुत दर्द था और उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जब अल्ट्रासाउंड किया गया तो गर्भपात का पता चला। इसके बाद उसे अमृतसर ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पीड़िता के पिता ने दावा किया कि पादरी जशन गिल ने पुलिस अधिकारियों को रिश्वत भी दी थी, जिस कारण उसे अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि यह घटना 2023 की है, लेकिन पुलिस ने अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है। वह खुलेआम घूम रहा है और पुलिस उससे पैसे ले रही है।

पीड़िता के पिता ने बताया कि उसे लगातार धमकियां मिल रही थीं और अपनी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उन्होंने गांव भी छोड़ दिया है। उन्होंने सी.बी.आई. जांच की मांग को लेकर पंजाब हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। उन्होंने कहा कि अब उन्होंने अपनी बेटी के लिए इंसाफ की लड़ाई शुरू कर दी है, लेकिन पंजाब पुलिस ने कुछ नहीं किया। वह इस मामले की सीबीआई द्वारा निष्पक्ष जांच चाहते हैं।

दूसरी ओर इस मामले को लेकर डीएसपी अमोलक सिंह ने आज बताया कि पुलिस ने समय रहते आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की गई लेकिन वह पुलिस गिरफ्त से बाहर है जिस कारण उसे माननीय न्यायालय द्वारा दिनांक 21/09/2024 को भगोड़ा घोषित किया जा चुका है, उसकी गिरफ्तारी के लिए अभी भी छापेमारी की जा रही है।

Church priest may be arrested in punjab, Church padri mah be arrested

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post