65 DSP rank officers transferred in punjab, Latest police officers transfers list
न्यूज डेस्क, चंडीगढ़: पंजाब में प्रशासनिक फेरबदल लगातार जारी है तथा अधिकारियों के तबादलों की झड़ी लग गई है। इसी कड़ी के तहत आज पंजाब सरकार ने पुलिस प्रशासन में और फेरबदल करते हुए 65 डी.एस.पी. स्तर के अधिकारियों का तबादला कर दिया है। अतः जिन अधिकारियों के तबादले हुए हैं, उनके नामों की लिस्ट निम्न है।