`
जालंधर के खिंगरा गेट में नौजवान की मौत, देर रात मचा हंगामा, दोस्तो पर लगाए हत्या के आरोप...

जालंधर के खिंगरा गेट में नौजवान की मौत, देर रात मचा हंगामा, दोस्तो पर लगाए हत्या के आरोप...

Jalandhar khingra gate murder case, Love khingra gate murder case share via Whatsapp

Jalandhar khingra gate murder case, Love khingra gate murder case 

इंडिया न्यूज सेंटर, जालंधर: जालंधर के खिंगरा गेट में देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में नौजवान की मौत का मामला सामने आया है, थाना 3 के अंतगर्त आते खिंगरा गेट में संदिग्ध परिस्थितियों में नौजवान की मौत हो गई। पारवारिक सदस्यों ने आरोप लगाया कि उनके बेटे को दोस्तों ने मौत के घाट उतारा है। परिजनों ने आरोप लगाए है कि नशे की ओवरडोज देकर बेटे को दोस्तों ने मार दिया।

 मृतक की पहचान लव निवासी खिंगरा गेट के रूप में हुई है। परिजनों द्वारा बेटे की मौत को लेकर हंगामा करना शुरू कर दिया। जिसके बाद घटना की सूचना मिलते ही थाना 3 की पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच में जुट गई। वहीं मृतक की भुआ ने बताया लव देर रात दोस्तों के साथ किसी काम से गया था। उन्हें शाम को सूचना मिली कि भांजे की मौत हो गई है। दूसरी ओर नशे के कारणों से नौजवान की मौत को लेकर पुलिस इसकी कोई पुष्टि नहीं कर रही है।

Jalandhar khingra gate murder case, Love khingra gate murder case

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post