2025-04-08Attack with grenade on manoranjan kalia BJP house in jalandhar, Kalia house attack
इंडिया न्यूज सेंटर, जालंधर: जालंधर में बीजेपी के सीनियर नेता मनोरंजन कालिया के घर धमाका हो गया। यह धमाका हैंड ग्रेनेड का बताया जा रहा है। धमाके के बाद घर के अंदर शीशों से लेकर बाहर पड़ा सारा सामान बिखर गया। मनोरंजन कालिया ने कहा कि यह प्लांड अटैक है।
मनोरंजन कालिया ने बताया कि वह देर रात करीब 12:30 बजे अपने परिवार के साथ घर में थे। मनोरंजन कालिया ने कहा कि बाहर की लाइट्स ऑफ थी और इसी बीच जोरदार धमाके की आवाज आई। धमाके से साथ साथ तोफ़ोड़ की आवाजें आई जिसके बाद वह बाहर आए तो देखा कि दरवाजे से लेकर अन्दर खड़ी गाड़ी के शीशे टूटे हुए थे।
लोगों के लिए लगाए पानी की टैंकी से गिलास बिखरे हुए थे। मनोरंजन कालिया ने कहा कि यह सोची समझी साजिश है। जिस तरह से अन्य बीजेपी लीडर पर अटैक हुआ यह उसका हिस्सा हो सकता है। हाल ही में वक्फ बिल को लेकर भी इसका इशारा बताया जा रहा है।
मनोरंजन कालिया के घर हुए इस अटैक को लेकर एडीसीपी सुखविंदर सिंह ने कहा कि फोरेंसिक लैब की टीम मौके पर पहुंच रही है। उनकी जांच के बाद ही कहा जा सकता है कि धमाका किसके साथ हुआ। हालांकि थाने की कुछ दूरी पर हुए इस हमले बाद पुलिस विभाग की जम कर किरकरी हो रही है।