`
ट्रंप के Tariff war से कैसे निपटेगा भारत....? विदेश मंत्री ने तोड़ी चुप्पी, पढ़ें क्या है रणनीति....

ट्रंप के Tariff war से कैसे निपटेगा भारत....? विदेश मंत्री ने तोड़ी चुप्पी, पढ़ें क्या है रणनीति....

Jai Shankar give suggestions on US tariff policy, India policy or action on US tariff 2025 share via Whatsapp

Jai Shankar give suggestions on US tariff policy, India policy or action on US tariff 2025

वर्ल्ड डेस्क: विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लगाए गए टैरिफ पर भारत की रणनीति को साफ किया। उन्होंने कहा कि ट्रंप नए टैरिफ का असर अभी स्पष्ट नहीं है। भारत जल्द ही अमेरिका के साथ एक व्यापारिक समझौता करने की कोशिश में है, जो इस साल के अंत तक हो सकता है।

'टैरिफ का असर अभी समझना मुश्किल'

न्यूज 18 राइजिंग भारत समिट में बोलते हुए उन्होंने कहा कि ट्रंप के टैरिफ का असर अभी पूरी तरह समझना मुश्किल है क्योंकि यह स्थिति नई है। उन्होंने बताया कि भारत की रणनीति अमेरिका के साथ बातचीत करके एक द्विपक्षीय व्यापार समझौता करने की है। उन्होंने कहा, “हमारी रणनीति बिल्कुल स्पष्ट है। हमने तय किया कि हम और उनके साथ खुलकर और सकारात्मक तरीके से चर्चा करेंगे।”

भारत-अमेरिका समझौते की खास बात

विदेश मंत्री ने कहा कि भारत शायद इकलौता देश है, जिसने ट्रंप के दोबारा राष्ट्रपति बनने के बाद इतनी जल्दी व्यापार समझौते की दिशा में कदम उठाया है। उन्होंने कहा, “हमने इस साल के अंत तक एक व्यापार समझौता करने का लक्ष्य रखा है, और यह हमारा लंबे समय से उद्देश्य रहा है,”

'पहले से थी समझौते की कोशिश'

जयशंकर ने बताया कि भारत ने ट्रंप के पहले कार्यकाल में भी व्यापार समझौते की कोशिश की थी। मौजूदा टैरिफ की स्थिति ने इस दिशा में गंभीर बातचीत को बढ़ावा दिया है। उन्होंने कहा कि भारत के लिए अमेरिका के साथ व्यापार समझौता कोई नकारात्मक चीज नहीं है, बल्कि यह हमारा पुराना लक्ष्य है।

ट्रंप का दावा

उधर, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि टैरिफ से प्रभावित देश उनके साथ समझौते करने को तैयार हैं। मंगलवार को नेशनल रिपब्लिकन कांग्रेस कमेटी में बोलते हुए ट्रंप ने कहा कि वह पिछली सरकारों से बेहतर नैगोशिएट कर सकते हैं। उन्होंने चीन जैसे देशों के साथ अपनी टैरिफ नीति का उदाहरण देते हुए कहा कि वह अच्छे समझौते कर सकते हैं।

Jai Shankar give suggestions on US tariff policy, India policy or action on US tariff 2025

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post