Central government give approval of 6 lane patial zirakhpur highway project
न्यूज डेस्क,चंडीगढ़: पंजाब के लोगों को बड़ी राहत मिलने वाली है। जानकारी के अनुसार केंद्र सरकार ने 6 लेन वाले जीरकपुर बाईपास के निर्माण को मंजूरी दे दी है। यह बाईपास 19.2 किलोमीटर लंबा होगा और 1,878.31 करोड़ रुपये की लागत से इसका निर्माण किया जाएगा। जानकारी के अनुसार जीरकपुर-पटियाला हाईवे से शुरू होकर जीरकपुर-परवाणू हाईवे तक ये बाइपास जाएगा।
इस बाईपास के निर्माण से ट्रैफिक की परेशानी से जूझ रहे जीरकपुर और पंचकूला के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी और उन्हें जाम में नहीं फंसना पड़ेगा। यह प्रोजक्ट पटियाला, दिल्ली, मोहाली एयरोसिटी से यातायात को डायवर्ट करने और हिमाचल प्रदेश को सीधा संपर्क प्रदान करके जीरकपुर, पंचकूला और आसपास के क्षेत्रों में भीड़भाड़ को कम करने में मदद करेगा।