Fire out in Bashirpura railway godown of jalandhar city
इंडिया न्यूज सेंटर, जालंधर: जालंधर में बशीरपुरा के पास रेलवे गोदाम में आग लग गई है। आग लगने का कारण गोदाम में पड़ी तारे है, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पास पड़े कूड़े को आग लगाई गई थी जो बेकाबू होकर रेलवे के तारो के पड़े बंडल्स में लग गई,
1:36 पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ी, आग अभी बेकाबू है।