Fire burned out in S&T department of jalandhar, Railway godown fire news
इंडिया न्यूज सेंटर, जालंधर: जालंधर शहर के बशीरपुरा में रेलवे के S&T डिपार्टमेंट के कंस्ट्रक्शन स्टोर में भीषण आग का मामला सामने आया है, आग लगने का मुख्य कारण कूड़ा है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार S&T डिपार्टमेंट के नजदीक पड़े कूड़े को आग लगाई थी, हवा के कारण आग बेकाबू हो कर गोदाम में पड़ी तारों में जा लगी।
मोहल्ला निवासियों ने आग लगते ही दमकल विभाग को सुचित किया, 1:35 पर दमकल विभाग की पहली गाड़ी मौके पर आ पहुंची। अभी तक 4 गाड़ियां मौके पर आ पहुंची है, इस भीषण में अभी तक किसी भी तरह की जान-माल का खतरा सामने नहीं आया है।
रेलवे ट्रैक पर खड़ी गाड़ी को खतरा
गोदाम में आग ने मानो विराट रूप धारण कर लिया हो, दमकल विभाग की 4 गाड़ियां भी अभी तक आग पर कब पाने में सफल नहीं हो पाई है, उधर आग बढ़ती हुई रेलवे ट्रैक से महज 15 फीट की दूरी पर जिससे खड़ी हुई और गुजरती हुई रेल गाड़ी को भरी खतरा है।
रेलवे के उच्च अधिकारी से इंडिया न्यूज सेंटर के एडिटर ने इस विषय में बातचीत की तो उन्होंने बताया कि, दमकल विभाग और रेल कर्मचारी एक जूट होकर आग पर काबू पाने में लगे हुए है, अधिकारी का यह भी कहना है कि S&T डिपार्टमेंट के नजदीक रिहायशी इलाका है और आग लगने की जड़ तक पहुंचने के लिए रेलवे उच्च स्तर तक तहकीकात करेगा।