`
Jalandhar: दीवारों पर खालिस्तानी नारे लिखने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार

Jalandhar: दीवारों पर खालिस्तानी नारे लिखने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार

3 accused arrested in punjab who wrote Khalistan on the walls, Khalistan supporters arrested share via Whatsapp

3 accused arrested in punjab who wrote Khalistan on the walls, Khalistan supporters arrested 

न्यूज डेस्क जालंधर: जालंधर के नकोदर में खालिस्तानी नारे लिखने के मामले में पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की पहचान नकोदर के मोहल्ला रणजीत नगर निवासी तेजपाल सिंह उर्फ पाली व मोहल्ला गुरु तेग बहादुर नगर के रहने वाले कार्तिक व खानपुर ढडां के रहने वाले वीर सुखपाल सिंह के रूप में हुई है। तीनों की आयु करीब 19-19 साल बताई जा रही है। पूछताछ दौरान तीनों आरोपियों ने माना है कि विदेश से आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने उन्हें नारे लिखने के लिए प्रेरित किया था। पन्नू ने कहा था कि दीवारों पर खालिस्तानी नारे लिखो, इसके एवज में वह उन्हें विदेश बुला लेगा। 

इस बारे जानकारी देते जालंधर पुलिस एस.एस.पी. हरविंद्र सिंह विर्क और एस.पी. सर्बजीत राय ने बताया कि थाना सदर नकोदर की पुलिस ने तीनों आरोपियों को आज सुबह गिरफ्तार कर लिया है। जांच दौरान पता चला है कि कनाडा से बलकरण सिंह ने वीर सुखपाल सिंह के खाते में पैसे और पूरा षडयंत्र रचा। इसके बाद सुखपाल ने अपने उक्त दोनों साथियों के साथ मिलकर नकोदर बाईपास के पास खालिस्तानी नारे लिखे। जिस संबंधी वीडियो बनाकर उन्होंने विदेश भी भेजी।

3 accused arrested in punjab who wrote Khalistan on the walls, Khalistan supporters arrested

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post