`
LSG vs CSK: टॉस को लेकर हुई गड़बड़ी....! धोनी ने की रैफरी के कान में बात, देखें वीडियो....

LSG vs CSK: टॉस को लेकर हुई गड़बड़ी....! धोनी ने की रैफरी के कान में बात, देखें वीडियो....

LSG vs CSK match, Problem arises in match toss, IPL match dhoni toss controversy share via Whatsapp

LSG vs CSK match, Problem arises in match toss, IPL match dhoni toss controversy 

स्पोर्ट्स डेस्क: एकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स मुकाबले के दौरान टॉस को लेकर विवाद हो गया। चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। खास बात यह रही कि सिक्का उछलते तक धोनी ने हेड या टेल कहा, यह सुना ही नहीं गया। क्योंकि उन्होंने मैच रैफरी के कान में टॉस बाबत कुछ बोला था। इस संबंधी सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें गड़बड़ झाले की दुर्गाध आ रही है। 

वायरल वीडियो में यह दिखा

 

धोनी ने टॉस शुरू होने से पहले मैच रैफरी के कान में कुछ कहा। इतने में ऋषभ पंत ने सिक्का उछाल दिया। सिक्का फिर दूर पिच पर जा गिरा। रैफरी ने सिक्का देखकर टेल बोल दिया जबकि कैमरा जब सिक्के पर गिरा तो यह हैड था। जब क्रिकेट एंकर ने पूछा कि क्या टेल की कॉल आई थी तो रैफरी ने ईशारे की साथ धोनी को टॉस जीता हुआ करार दे दिया। धोनी ने भी फटाफट माइक संभालते हुए पहले गेंदबाजी का फैसला सुना दिया। 

इसलिए हुआ शक 

आम तौर पर जब मैच शुरू होता है तो ब्रॉडकास्टर की ओर से सोशल मीडिया पर टॉस की पूरी कार्रवाई की वीडियो साझा की जाती है। लेकिन लखनऊ बनाम चेन्नई मुकाबले में सिक्के को दिखाया ही नहीं गया। न ही यह स्पष्ट हुआ कि धोनी ने टॉस के लिए क्या आवाज थी। 

महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतने के बाद कहा कि अच्छा हुआ, हमें अच्छा समर्थन मिला। सभी प्रशंसकों का शुक्रिया। हम पहले गेंदबाजी करना चाहते हैं, यहां ओस पड़ने की संभावना है। विकेट बेहतर होता जा रहा है। सही स्वभाव सेट करना महत्वपूर्ण है। हम अपनी बल्लेबाजी में निरंतर नहीं रहे हैं। गेंद के साथ हमारा बैक मजबूत है। सकारात्मक मानसिकता रखना, बड़े शॉट खेलना महत्वपूर्ण है। यह समय की बात है। हमने कुछ बदलाव किए हैं। ओवरटन और रशीद ऐश और कॉनवे की जगह आए हैं।

LSG vs CSK match, Problem arises in match toss, IPL match dhoni toss controversy

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post