The students of Innocent Hearts school well performed in JEE Maine 2
इंडिया न्यूज सेंटर, जालंधर: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा (एनटीए) 2025 में आयोजित जेईई मेन्स 2 परीक्षा में इनोसेंट हार्ट्स, ग्रीन मॉडल टाउन के विद्यार्थियों का में एनटीए स्कोर उत्कृष्ट रहा। एकमबीर ने 99.82 पर्सेंटाइल प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया, जबकि अर्पित गुप्ता ने 99.79, जयंत गुप्ता ने 99.29, सूर्यांश बक्शी ने 98.10, अजितेश ने 96.99 तथा अक्षत जैन ने 93.11 पर्सेंटाइल प्राप्त किए।
इस अवसर पर इनोसेंट हार्ट्स के चेयरमैन डॉ. अनूप बौरी ने विद्यार्थियों तथा स्टाफ सदस्यों को इस शानदार सफलता के लिए बधाई दी। प्रिंसिपल राजीव पालीवाल ने विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना की तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।