Amritsar airport closed due to operation Sindoor, Flights cancelled from Amritsar airport
नेशनल डेस्क: भारत सरकार द्वारा शुरू किए गए ऑपरेशन 'सिंदूर' के बाद पंजाब में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। इसी के तहत जिला अमृतसर स्थित श्री गुरु रामदास जी इंटरनेशनल एयरपोर्ट और चंडीगढ़ एयरपोर्ट आज दोपहर 12 बजे तक बंद कर दिए गए है।
स्पाइसजेट के अनुसार शारजाह से अमृतसर आने वाली फ्लाइट भी रद्द कर दी गई है। पुणे, मुंबई और दिल्ली से अमृतसर आने वाली सभी उड़ानों को सुबह 12 बजे तक के लिए रद्द किया गया है। वहीं जम्मू, श्रीनगर, लेह समेत 9 एयरपोर्ट्स की सभी उड़ाने आज दोपहर 12 बजे तक रद्द हो गई हैं। कहा जा रहा है कि इस समय अवधि को बढ़ाया भी जा सकता है।
उधर इंडिगो सहित अन्य एयरलाइंस ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि सभी यात्री एयरपोर्ट के लिए निकलने से पहले एयरलाइन से संपर्क करके अपनी फ्लाइट की स्थिति की पुष्टि करें। बता दें भारत ने मुजफ्फराबाद, कोटली और बहावलपुर में आतंकी ठिकानों पर बड़ा मिसाइल हमला किया है। इन हमलों में आतंकवादियों के बड़ी संख्या में माने जाने की खबर है। हालांकि कितने आतंकी ढेर हुए हैं। इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। आतंवादियों ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकी हमले हुए थे, जिसमें 26 निर्दोष लोगों की जान चली गई थी, तब इसकी जिम्मेदारी द रेजिस्टेंस फ्रंट ने ली थी।