High Alert in Punjab: Airport closed, School and colleges closed
न्यूज डेस्क, चंडीगढ़: 22 अप्रैल को पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमला हुआ था। इसमें 26 लोगों की माैत हो गई थी। भारत ने कड़े कदम उठाते हुए पाकिस्तान पर कई प्रतिबंध लगा दिए थे। अब छह और सात मई की दरमियानी रात ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया गया।
पठानकोट में तीन दिन स्कूल बंद
डीसी पठानकोट आदित्य उप्पल की ओर से आज से तीन दिनों के लिए जिला पठानकोट के सभी स्कूल को बंद कर दिया गया है।
पंजाब के 20 जिलों में आज मॉक ड्रिल
पंजाब के 20 जिलों में बुधवार को मॉक ड्रिल की जाएगी। यह देशभर के 244 जिलों में बुधवार को होने वाली सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल का हिस्सा होगी। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि वह हमेशा आपात स्थिति में देश के साथ खड़े हुए हैं। केंद्र और सेना की ओर से जो गाइडलाइंस जारी किए गए थे, उसके मुताबिक पंजाब डीजीपी की अगुआई में बुधवार को प्रदेश के 20 जिलों में यह मॉक ड्रिल होगी।
किसानों का रेल रोको आंदोलन स्थगित
भारत पाकिस्तान तनाव को देखते हुए पंजाब में किसानों ने आज अपना रेल रोको आंदोलन स्थगित कर दिया है।
अमृतसर में स्कूलों ने बच्चों को वापस भेजा
अमृतसर के स्कूलों में भी बच्चों की छुट्टी कर दी गई है। स्कूल प्रबंधकों ने बच्चों को वापस भेज दिया है।
अमृतसर में एयरपोर्ट बंद, सीमा के आसपास गांव खाली करने के आदेश
ऑपरेशन सिंदूर के तहत वायु सेना की ओर से की गई एयर स्ट्राइक के बाद अमृतसर में श्री गुरु रामदास इंटरनेशनल एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है। जिसके चलते अमृतसर आने जाने वाली फ्लाइट को फिलहाल अन्य शहरों के लिए डायवर्ट कर दिया है। वहीं दूसरी तरफ सीमा के आसपास लगते गांव में बीएसएफ की ओर से लगातार गुरुद्वारों में अनाउंसमेंट करवाई जा रही है और लोगों को अपना जरूरी सामान लेकर जल्द से जल्द गांव खाली करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं।
हालांकि लोगों की ओर से यह भी कहा जा रहा है कि वह अपने घर छोड़कर कहीं नहीं जाएंगे जो भी होगा देखा जाएगा। लेकिन बीएसएफ की ओर से लगातार लोगों से अपील की जा रही है कि वह जल्द से जल्द सीमा के आसपास के क्षेत्र को खाली कर दें ताकि उनको किसी भी तरह से जान माल का नुकसान ना हो। इसके अलावा जिला प्रशासन की ओर से जिले के सभी स्कूल और कॉलेज फिलहाल अगले आदेशों तक बंद करने के आदेश भी जारी कर दिए हैं।
चंडीगढ़ एयरपोर्ट से सभी फ्लाइट बंद
चंडीगढ़ एयरपोर्ट से सभी 33 फ्लाइट बंद कर दी गई हैं। वहीं अमृतसर एयरपोर्ट को अगले सरकारी आदेश तक बंद कर दिया गया है सभी फ्लाइट कैंसिल कर दी गई है सभी यात्री को मैसेज भेज दिया गया है आप घर से एयरपोर्ट पर मत आएं।