`
Breaking News: पंजाब के जालंधर सहित इन जिलों में PAK ने की हमले की कोशिश.....

Breaking News: पंजाब के जालंधर सहित इन जिलों में PAK ने की हमले की कोशिश.....

Pakistan try to attacks on the major cities of punjab india, Pakistan attacks on punjab news share via Whatsapp

Pakistan try to attacks on the major cities of punjab india, Pakistan attacks on punjab news 

पंजाब डेस्क: भारत-पाक में गर्माए हालातों के बीच बड़ी खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार गत रात पाकिस्तान द्वारा पंजाब सहित देश के कई शहरों पर हमले की कोशिश की गई। हांलाकि इसे सेना द्वारा मुस्तैदी दिखाते हुए इसे नाकाम किया गया है। जानकारी के अनुसार 07-08 मई 2025 की रात को पाकिस्तान ने ड्रोन और मिसाइलों का इस्तेमाल करके अवंतीपुरा, श्रीनगर, जम्मू, पठानकोट, अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, आदमपुर, भटिंडा, चंडीगढ़, नल, फलोदी, उत्तरलाई और भुज सहित उत्तरी और पश्चिमी भारत में कई सैन्य ठिकानों पर हमला करने की कोशिश की।

 

इस दौरान इन्हें एकीकृत काउंटर यूएएस ग्रिड और एयर डिफेंस सिस्टम द्वारा बेअसर कर दिया गया। इन हमलों के मलबे अब कई स्थानों से बरामद किए जा रहे हैं जो पाकिस्तानी हमलों की पुष्टि करते हैं। वहीं आज सुबह भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान में कई स्थानों पर एयर डिफेंस रडार और सिस्टम को निशाना बनाया। भारत की प्रतिक्रिया पाकिस्तान की तरह ही समान रूप से और तीव्रता से रही है। यह विश्वसनीय रूप से पता चला है कि लाहौर में एक एयर डिफेंस सिस्टम को बेअसर कर दिया गया है।

 

Pakistan try to attacks on the major cities of punjab india, Pakistan attacks on punjab news

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post