India vs Pakistan attacks news, Punjab CM order emergency numbers for help
न्यूज डेस्क, चंडीगढ़: भारत-पाक में चल रहे तनाव के बीच पंजाब सरकार ने लोगों की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। किसी भी आपात स्थिति या जानकारी के लिए 0172-2741803 0172-2749901 लोग इन नंबरों के माध्यम से तुरंत सहायता प्राप्त कर सकता है। वहीं प्रशासन की लोगों से खास अपील है कि अफवाहों से बचे और केवल आधिकारिक सूचना पर ही भरोसा करें।
बता दें कि पठानकोट आर्मी एयरबेस के पास ममून कैंट में हमला होने की सूचना है, जिसके चलते गुरदासपुर , पठानकोट, होशियारपुर, बटाला में पूरी तरह से ब्लैकआऊट कर दिया गया है। जानकारी अनुसार पठानकोट के ममून कैंट में फायरिंग की अवाज सुनी गई है। बता दें कि इससे पहले जम्मू एयरपोर्ट पर राकेट अटैक किया गया है, जिसके बाद पूरे इलाके में ब्लैकआऊट कर दिया गया है।