`
Breaking: एक बार फिर 3 धमाकों से दहला Jalandhar शहर....

Breaking: एक बार फिर 3 धमाकों से दहला Jalandhar शहर....

3 blast in Jalandhar City, Latest 3 blast in the jalandhar city share via Whatsapp

3 blast in Jalandhar City, Latest 3 blast in the jalandhar city 

न्यूज डेस्क चंडीगढ़: जालंधर में एक बार जबरदस्त धमाकों के आवाज आई, जिसके लोगों में डर का माहौल पाया जा रहा है। सुबह 8.35 पर जालंधर में 3 धमाकों की आवाजें आई हैं। मिली जानकारी के मुताबिक लोगों ने 2 जेट देखें। वहीं ये धमाके पारस एस्टेट के नजदीक हुए हैं। इस दौरान लोगों को घर में रहने की अपील की गई है। कैंट व शहरी इलाकों में तेज आवाज सुनाई दी।

सुबह 8.30 बजे बस्ती दानशीमंदा में विस्फोट की सूचना मिली। विस्फोटों की आवाज के बाद इलाके में धुआं भी उठता देखा गया। इसके साथ ही कंपनी बाग के पास एक के बाद एक 2 धमाकों की आवाज सुनी गई। सुबह करीब 8.15 बजे हवाई हमले के सायरन सुने जा सके। पंजाब पुलिस द्वारा जारी एडवाइजरी के अनुसार, मौजूदा हालात में लोगों को हवाई सायरन की आवाज सुनते ही घर में रहने की सलाह दी जाती है।

पंजाब पुलिस द्वारा जारी परामर्श के अनुसार, जब भी सायरन बजे तो लोगों को घर के अंदर रहना चाहिए और छतों तथा बालकनियों पर नहीं खड़ा होना चाहिए। इसके अतिरिक्त, गाड़ी चलाते समय वाहन को सुरक्षित रूप से पार्क करें, लाइटें बंद कर दें तथा पास की किसी इमारत या अंडरपास में शरण लें। किसी भी आपातस्थिति में लोग 112 डायल कर सकते हैं।

3 blast in Jalandhar City, Latest 3 blast in the jalandhar city 

न्यूज डेस्क चंडीगढ़

3 blast in Jalandhar City, Latest 3 blast in the jalandhar city

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post