Jalandhar DC new orders in Jalandhar, Market closed, bajar bandhh in Jalandhar news
न्यूज डेस्क जालंधर: शहर में सुबह ही 2 बम धमाके होने से अफरा-तफरी मच गई। प्रशासन द्वारा Jalandhar Cantt व आदमपुर के बाजार बंद रखने के आदेश जारी हुए है। लोगों को एक जगह इकट्ठे न होने की अपील की जा रही है। उधर, जालंधर के बस्ती दानिशमंदा में बम धमाका हुआ, जिसके बाद लोग घरों से बाहर निकल आए। बताया जा रहा है कि पूर्व विधायक शीतल अंगुराल के आफिस से मात्र 200 मीटर दूर ये बम नुमा चीज़ से धमाका हुआ है जिसके बाद प्रशासन हाई अलर्ट पर है। वहीं शहर के कई हिस्सों में ड्रोन के टुकड़े गिरे मिले है, जिससे लोगों में दहशत का माहौल है।