Big breaking News, Attack near Amritsar tirath, Pakistan attacks on amritsar
न्यूज डेस्क, अमृतसर: पंजाब के अमृतसर शहर से बड़ी खबर सामने आई है, सुबह-सुबह पाकिस्तान द्वारा भारत में अपने नापाक इरादे के तहत अमृतसर में ड्रोन हमला किया है, भारतीय सेना ने बम बरामद किए गए।
मिली जानकारी के अनुसार, राम तीर्थ के निकट वडाला भिट्टेवड्ड गांव में ड्रोन हमला किया गया। वहीं सेना के जवानों ने ड्रोन को हवा में ही नष्ट कर दिया और उसका मलबा वडाला भिट्टेवड्ड गांव में गिरा दिया। उन्होंने ड्रोन और बम बरामद कर लिए हैं, जिनका सेना निपटान करेगी।