Big breaking News, 35 blast attack on Pathankot airbase, India Pak war updates
न्यूज डेस्क, पंजाब: ऑपरेशन सिंदूर का बदला लेने के लिए पाकिस्तान की तरफ से भारत पर ड्रोन अटैक किए जा रहे हैं। पंजाब के कई शहरों में शुक्रवार रात के बाद शनिवार सुबह धमाकों की आवाज सुनाई दी।
पठानकोट में एयरफोर्स स्टेशन की तरफ 30-35 धमाके
पठानकोट में एयरफोर्स स्टेशन की तरफ करीब 30-35 धमाके हुए हैं। शुक्रवार रात से शनिवार सुबह छह बजे बजे तक पठानकोट में करीब 60 से 70 धमाके नोट किए गए हैं, वहीं सूत्रों से मिली जानकारी यह भी सामने आई है कि माजरा में मिले ड्रोन के मलबा का कुछ हिस्सा पठानकोट एयरवेज में भी गिरा है हालांकि इसको किसी भी अधिकारी ने स्पष्ट नहीं किया। पठानकोट में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। गुरदासपुर और बटाला में भी सायरन बज रहे हैं।
पठानकोट में पाकिस्तान की तरफ से फेंका गया मिसाइल बम
पठानकोट के गांव सुंदरचक अड्डे में पाकिस्तान द्वारा हमले के दौरान मिसाइल बम फेंका गया।
रेलवे ने जम्मू से दिल्ली तक चलाई तीन स्पेशल ट्रेन
रेलवे विभाग की ओर से आपातकालीन स्थिति को देखते हुए तीन स्पेशल ट्रेन शुक्रवार से चलाई गई है जो जम्मू से दिल्ली तक चलेगी। इसी बीच जम्मू और पठानकोट से भारी संख्या में सेना अधिकारियों के परिवार सदस्य और बाहरी राज्यों से आए लोग अपने घरों को लौटने लगे हैं। पठानकोट रेलवे कैंट स्टेशन में आज यात्रियों का जमावड़ा देखने को मिला है और रेलवे स्टेशन पर इतनी भीड़ थी कि लोग जनरल डब्बे की बजाए ऐसी में ही घुसने लगे। सुबह से शाम तक दो ट्रेनें फुल होकर चली गई है।