Bus services stopped in Jalandhar, Punjab latest war News updates
न्यूज डेस्क, पंजाब: बस में सफर करने वाले लोगों के लिए जरूरी खबर सामने आ रही है। दरअसल, पंजाब के सीमावर्ती इलाकों में तनाव और सुरक्षा स्थिति को देखते हुए हरियाणा रोडवेज ने बड़ा फैसला लिया है। हरियाणा सरकार की बसें अब अमृतसर, पठानकोट, फिरोजपुर, फरीदकोट और बठिंडा नहीं भेजी जाएंगी। इसके साथ ही जम्मू और कटरा के लिए बस सेवाएं भी अगले आदेश तक निलंबित कर दी गई हैं। उक्त फैसला रोडवेज विभाग ने लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया है।
बॉर्डर एरिया में रात के समय नहीं चलेंगी Trains
उधर, रेलवे ने भी पंजाब और जम्मू के बॉर्डर एरिया में रात को ट्रेनें न चलाने का फैसला लिया है। रेलवे ने तय किया है कि पाकिस्तान से सटे इलाकों से रात को ट्रेने नहीं गुजरेंगी। रात के समय होने वाले ब्लैकआउट के चलते ये फैसला लिया है। वहीं आपको बता दें कि रात को चलने वाली ट्रेनों को दिन में रीशेड्यूल किया जाएगा। आपको बता दें कि दिन में चलने वाली ट्रेने पहले की तरह चलती रहेंगी और रात के समय अमृतसर या अन्य सीमावर्ती इलाकों में जो ट्रेनें पहुंच रही थी उन्हें दिन में वहां पहुंचाया जाएगा। रेलवे के इस फैसले से 15 से अधिक ट्रेनें प्रभावित होंगी। वहीं यात्रियों की सुविधा के लिए दिन के समय स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी।