Drone seen in kapurthala mand, Latest drone seen in Jalandhar news
इंडिया न्यूज सेंटर,जालंधर: पंजाब के जालंधर से इस समय बड़ी खबर सामने आ रही है। कपूरथला रोड पर स्थित मंड गांव के पास सेना ने एक पाकिस्तानी ड्रोन नष्ट किया है। ये ड्रोन जालंधर में हमला करने आ रहा था। फिलहाल टीमें ड्रोन का मलबा तलाश रही हैं। डीसी डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने इसकी पुष्टि की है। डीसी ने कहा कि मंड के पास लगते कुछ इलाकों में लाइटें बंद करवाई गई हैं। सुरानूस्सी में फिलहाल ऐसा कुछ नहीं हुआ है। लोगों ने जो आवाजें सुनी वह मंड की थी।