` 6 तहसीलदारों और 19 नायब तहसीलदारों के तबादले

6 तहसीलदारों और 19 नायब तहसीलदारों के तबादले

6 TEHSILDARS AND 19 NAIB TEHSILDARS TRANSFERRED share via Whatsapp

6 TEHSILDARS AND 19 NAIB TEHSILDARS TRANSFERRED

Two DROs get additional charge

दो जि़ला राजस्व अफसरों को अतिरिक्त प्रभार सौंपा

इंडिया न्यूज सेंटर,चंडीगढ़:
पंजाब के राजस्व मंत्री सुखबिन्दर सिंह सरकारिया की मंजूरी के बाद उनके विभाग द्वारा आज 6 तहसीलदारों और 19 नायब तहसीलदारों की बदली /तैनाती के आदेश जारी किये गए हैं। इसके इलावा प्रशासनिक पक्षों को ध्यान में रखते हुए दो जि़ला राजस्व अफसरों को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। इस सम्बन्धित राजस्व विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि किरनजीत सिंह टिवाना जि़ला राजस्व अफ़सर बठिंडा को जि़ला मानसा और अमनपाल सिंह जि़ला राजस्व अफ़सर गुरदासपुर को जि़ला पठानकोट का अतिरिकत प्रभार दिया गया है। उन्होंने बताया कि तहसीलदार कुलदीप सिंह को अहमदगढ़ तैनात किया गया है जबकि हरजीत सिंह को सुनाम से पातड़ां, राम कृष्ण को पातड़ां से सुनाम, जीवन कुमार गर्ग को बाउंडरी सैल्ल से बठिंडा, सुखराज सिंह ढिल्लों को जैतो से तलवंडी साबो और अतिरिक्तत प्रभार मोड़ और शिश पाल को तलवंडी साबो औरअतिरिक्त प्रभार मोड़ से जैतो लगाया गया है। इसी तरह नायब तहसीलदार विश्वजीत सिंह सिद्धू को लुधियाना (पूर्वी) से मंडी गोबिन्दगढ़, सतीश कुमार को मंडी गोबिन्दगढ़ से लुधियाना (पूर्वी), जोगिन्द्र सिंह को सिधवां बेट से नूरपुर बेदी, सुरिन्दरपाल को नूरपुर बेदी से आनन्दपुर साहिब, गुरमीत सिंह मिचरा को जगराओं के इलावा सिधवांं बेट का अतिरिक्त प्रभार, हरिन्दरजीत सिंह को खरड़ से मोरिंडा, वरियाम सिंह को नौशहरा माझा सिंह और अतिरिक्त प्रभार बटाला से बटाला अतिरिक्त प्रभार नौशहरा माझा सिंह, मनजीत सिंह वालियां को कलानौर के इलावा फतेहगढ़ चूडिय़ाँ का अतिरिक्त प्रभार, मनदीप सिंह को भुंगा से ढिल्लवां, सन्दीप कुमार को नोडल अफ़सर कॉल सैंटर दफ़्तर लैड्ड रिकार्ड जालंधर से गढ़शंकर, गुरसेवक चंद को शाहकोट से तलवाड़ा, वरिन्दर भाटिया को तलवाड़ा से शाहकोट, सुरिन्दर कुमार को बधनी कलाँ से गोनेयाना और अतिरिक्ततू प्रभार नथाना, सुखजीत सिंह को नथाना से बधनी कलाँ, दीपक भारद्वाज को बुढलाडा से खरड़, कर्मजीत सिंह को महलकलाँ अतिरिक्त प्रभार धुरी से शेरपुर अतिरिक्त प्रभार धुरी, अशोक जिन्दल को शेरपुर से महल कलाँ, सुखचरन सिंह को गोनेयाना से भगतभाईका और राजेश कुमार नेहरा को रूपनगर से बंजड़तोड़, पटियाला में लगाया गया है। 

6 TEHSILDARS AND 19 NAIB TEHSILDARS TRANSFERRED

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post