इंडिया न्यूज सेंटर, चंडीगढ़: पंजाब सरकार द्वारा आज 7 आईएएस और 1 पीसीएस अधिकारी के तबादलों के आदेश जारी किये गये हैं। यह जानकारी देते हुये एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि आईएएस अधिकारियों में श्री राकेश कुमार वर्मा को सचिव उद्योग एवं वाणिज्य लगाया गया है इसके अतिरिक्त सचिव सूचना प्रौद्योगिकी का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। सुमेर सिंह गुरजर को आयुक्त फरीदकोट डिवीजन लगाया गया है और इसके अतिरिक्त सचिव पंजाब स्टेट कमिशन फार प्रोटैकशन आफ चाईल्ड राईटस का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। सिरा करूणा राजू को सचिव, राजस्व एवं पुर्नावास, श्री राहुल तिवारी को सचिव गृह मामले, न्याय और जेल तथा श्री दलजीत सिंह मांगट को विशेष सचिव योजनाबंदी लगाया गया है। प्रवक्ता ने आगे बताया कि गत कल जारी तबादले आदेशों में संशोधन करते हुये श्री सतीश चंद्रा को अतिरिक्त मुख्य सचिव, स्थानीय निकाय लगाया गया है और प्रधान स्थानीय आयुक्त, पंजाब भवन, नई दिल्ली का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। श्री एमपी सिंह को अतिरिक्त मुख्य सचिव-कम-वितायुक्त विकास लगाया गया है। श्री रमन कुमार कोछड़ पीसीएस को सहायक आयुक्त (जनरल) गुरदासपुर लगाया गया है।