` AN-32 विमान हादसे में घटना स्थल पर पहुंची सर्च टीम, एयरफोर्स ने की नामों की पुष्टि

AN-32 विमान हादसे में घटना स्थल पर पहुंची सर्च टीम, एयरफोर्स ने की नामों की पुष्टि

IAF Search Teams Reached AN-32 Crash Site Today Not Find Any Survivors share via Whatsapp

 IAF Search Teams Reached AN-32 Crash Site Today Not Find Any Survivors


नेशनल डेस्कः
भारतीय वायुसेना का एएन-32 विमान जिस स्थल पर दुर्घटनाग्रस्त हुआ था। वीरवार को वायुसेना की सर्च टीम पहुंच गई है। घटना स्थल पर सर्च टीम को कोई भी जीवित नहीं मिला है। इसके बारे में सेना ने विमान में सवार सभी 13 यात्रियों के परिवारों को सूचना दे दी है। वायुसेना ने जान गंवाने वाले सभी यात्रियों को श्रद्धांजलि दी। 3 जून को असम के जोरहाट से उड़े AN-32 का मलबा 11 जून को अरुणाचल प्रदेश के टेटो इलाके के पास मिला था। इसके बाद क्रैश साइट पर पहुंचने की कोशिश की जा रही थी, लेकिन मौसम खराब होने के कारण सर्च टीम पहुंच नहीं पा रही थी। बुधवार को 15 पर्वतारोहियों को एमआई-17-S और एडवांस लाइट हेलिकॉप्टर (ALH) से लिफ्ट करके मलबे वाली जगह के नजदीक तक पहुंचाया गया। टेलिकाप्टर में जीएम चार्ल्स, एच विनोद, आर थापा, ए तंवर, एस मोहंती, एमके गर्ग, केके मिश्रा, अनूप कुमार, शेरिन, एसके सिंह, पंकज, पुताली और राजेश कुमार सवार थे।

आखिरी लोकशन चीन की सीमा के पास

जोरहाट से चीन की सीमा के पास अरुणाचल के मेंचुका के लिए उड़ान भरने वाला वायुसेना का एएन-32 विमान 3 जून दोपहर करीब एक बजे लापता हो गया था. इस विमान की आखिरी लोकेशन अरुणाचल के पश्चिम सियांग जिले में चीन की सीमा के पास मिली थी। एअररूट से 15 से 20 किलोमीटर दूर अरुणाचल प्रदेश के टेटो इलाके के पास घने जंगल में विमान का मलबा मिला है।

IAF Search Teams Reached AN-32 Crash Site Today Not Find Any Survivors

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post