लालू की बेटी और दामाद को ईडी का नोटिस
इंडिया न्यूज सेंटर,नई दिल्लीः बिहार में महागठबंधन की सरकार की सत्ता परिवर्तन के बाद आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। प्रर्वतन निदेशाल (ईडी) ने अपना शिकंजा कस दिया है। ईडी ने लालू यादव व उनके परिवार के खिलाफ मनी लॉड्रिंग का केस दर्ज कर दिया है। ईडी ने रेलवे में होटल टेंडर मामले में यह केस दर्ज किया है। मालूम हो कि लालू यादव पर रेलवे में होटल टेंडर मामले में कथित भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं, जिसकी जांच चल रही है। आईआरसीटीसी के होटलों को लीज पर देने के मामले में सीबीआई पहले से लालू व उनके खिलाफ केस दर्ज की चुकी है। सीबीआई ने लालू यादव के कई ठिकानों पर छापेमारी भी की थी। इसके अलावा लालू प्रसाद यादव की सांसद बेटी मीसा भारती के खिलाफ भी बेनामी संपत्ति मामले में जांच चल रही हैं। इससे पहले मीसा के ऊपर आयकर विभाग ने 50 करोड़ की संपत्ति अटैच की है। आयकर विभाग की ये कार्रवाई मीसा भारती के बार-बार पूछताछ के लिए बुलाए जाने के बावजूद न पहुंचने पर हुई थी। मीसा पर करीब 1000 करोड़ की बेनामी संपत्ति के मामले में जांच चल रही है।लालू यादव की बेटी मीसा भारती के साथ ही उनके दामाद शैलेश कुमार और मंत्री बेटे तेजस्वी यादव के खिलाफ भी जांच चल रही है।
लालू की बेटी और दामाद को ईडी का नोटिस
लालू की बेटी मीसा और उनके दामाद को ईडी ने नोटिस भा जारी किया है। घिटोरनी फार्म हाउस के दस्तावेज जमा न करने के मामले में ईडी ने नोटिस जारी किया है। ईडी ने मीसा और उनके पति शैलेश को दस्तावेज जमा करने का आदेश दिया थ बावूजद इसके मीसा और उनके पति ने घिटोरनी फार्म हाउस के दस्तावेज जमा नहीं किए।