` Gold Price Weekly: त्योहारों से पहले लौटी सोने की चमक, फिर 50,000 के पार

Gold Price Weekly: त्योहारों से पहले लौटी सोने की चमक, फिर 50,000 के पार

Gold Price Weekly: Gold shines before festivals, then crosses 50,000 share via Whatsapp

Gold Price Weekly: Gold shines before festivals, then crosses 50,000


बिजनेस डेस्क: अक्तूबर महीने में दशहरा और दीपावली जैसे कई त्योहार हैं। त्योहारों से पहले सर्राफा बाजार में रौनक लौटने लगी है। सोना जो पिछले कई दिनों से कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा था वह भी त्योहारों के दौरान मजबूत हो रहा है। पिछले हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन सोना 50,362 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव पर कारोबार करता दिखा। बता दें कि बीते हफ्ते के शुरुआती दो दिनों में सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई थी। उसके बाद के तीन दिनों में सोना मजबूत हुआ और गुरुवार को उसकी कीमतें 50 हजार को पार कर गए।

बीते हफ्ते कैसे बदले सोने के भाव?

26 सितंबर से शुरू हुए हफ्ते में सोने की कीमतों में पहले दो दिनों में गिरावट आई। सोमवार को सोना 49,492 रुपये के रेट पर क्लोज हुआ। मंगलवार को भी इसकी कीमतें कम हुईं और यह 49351 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव पर आ गया। बुधवार को सोने की कीमतों में मामूली बढ़त दिखी और यह 49,368 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव पर बंद हुआ।  उसके बाद गुरुवार को सोना तेजी के साथ 50 हजार रुपये के लेवल को पार कर गया और यह 50,019 रुपये पर बंद हुआ। वहीं हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन सोने की कीमतें 50,722 रुपये प्रति दस ग्राम पर कारोबार करता दिखा।

ग्लोबल मार्केट में सोने की कीमतें बढ़ने से मजबूत हुआ सोना 

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार दिल्ली में शुक्रवार को सोने की कीमतों 406 रुपये की मजबूती देखने को मिली। जानकारों के मुताबिक यह मजबूती ग्लोबल मार्केट में धातु के भाव तेज होने के कारण आई है। इससे पिछले कारोबारी सेशन में सोना 50,316 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव पर ट्रेड कर रहा था। 

चांदी की कीमतों में भी आई तेजी

शुक्रवार को चांदी की कीमतों भी तेजी आई। चांदी हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन 905 रुपये की तेजी के साथ 57,436 रुपये  प्रति किलोग्राम के भाव पर बिकी। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के दिलीप परमार के अनुसार सोने की कीमतों में मजबूती दिखी। इसका कारण डॉलर इंडेक्स और यूस ट्रेजरी बॉन्ड में हालिया ऊपरी स्तर से कमजोरी आना ह

Gold Price Weekly: Gold shines before festivals, then crosses 50,000

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post