` NDA में नीतीश की वापसी, आज लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ, सरकार बनाने का दावा किया पेश

NDA में नीतीश की वापसी, आज लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ, सरकार बनाने का दावा किया पेश

Return to Nitish in NDA, take oath as chief minister post, claim to form government share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर,नई दिल्लीः बिहार की राजनीति में बड़ा राजनीतिक धमाका करते हुए बुधवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस्तीफा दे दिया। तेजी से बदलते घटनाक्रम में भाजपा ने सहयोगी दलों समेत उन्हें सरकार बनाने के लिए समर्थन दिया। जेडीयू और बीजेपी ने राजभवन पहुंचकर राज्यपाल से मुलाकात की है। आज सुबह 10 बजे जेडीयू-बीजेपी सरकार का शपथ ग्रहण समारोह होगा। पहले शाम पांच बजे शपथ ग्रहण की बात कही जा रही थी।  इस्तीफे के 24 घंटे बाद एक बार फिर से नीतीश कुमार सीएम पद की शपथ लेंगे। बिहार सरकार में भाजपा शामिल होगी और मंत्रीमंडल में एनडीए और जेडीयू के 13-13 मंत्री शामिल होंगे। जेडीयू और बीजेपी ने सरकार बनाने का दावा पेश किया है। दोनों पार्टियों ने राज्यपाल को समर्थन की चिट्ठी सौंपी। दूसरी ओर तेजश्व यादव ने बताया कि आरजेडी भी आज सुबह 11 बजे राजभवन पहुंचकर दावा पेश करेगी। शपथ ग्रहण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे। भाजपा ने नीतीश को नई सरकार के गठन में समर्थन देने संबंधी पत्र देर रात राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी को सौंप दिया है। इससे पूर्व बीजेपी के नेता सुशील मोदी ने ऐलान किया  कि भाजपा बिहार में जेडीयू के साथ सरकार में शामिल होगी। राज्यपाल से मुलाकात करने के बाद बीजेपी के विधायक नीतीश कुमार के आवास पर पहुंचे हैं। इससे पहले जेडीयू और भाजपा के विधायकों ने राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी से मुलाकात की। ऐसा माना जा रहा है कि नीतीश बीजेपी विधायकों के साथ बिहार में सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। तेजी से बदल रहे बिहार के सियासी घटनाक्रम में अब कल बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी। सुशील मोदी ने कहा की बैठक में बीजेपी विधायक दल का नेता चुना जाएगा। दिल्ली से पर्यवेक्षक के तौर पर जेपी नड्डा और विजय जैन कल बिहार जाएंगे। सुशील मोदी ने कहा कि बीजेपी ने नीतीश को सरकार बनाने को लेकर समर्थन देने का फैसला किया है। साथ ही उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को एनडीए और जेडीयू विधायक दल की बैठकों में उन्हें नेता चुना जाएगा। उधर, पीएम के ट्वीट पर नीतीश कुमार ने कहा कि हमने जो निर्णय लिया है उस पर प्रधानमंत्री जी के ट्वीट द्वारा दी गई प्रतिक्रिया के लिए उन्हें तहेदिल से धन्यवाद।

Return to Nitish in NDA, take oath as chief minister post, claim to form government

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post