` Royal Enfield ने एक बार फिर Classic 350 की कीमत बढ़ाई...

Royal Enfield ने एक बार फिर Classic 350 की कीमत बढ़ाई...

Royal Enfield once again raised the price of Classic 350, Bullet Latest Prices share via Whatsapp

Royal Enfield once again raised the price of Classic 350, Bullet Latest Prices

ऑटो डेस्क,नई दिल्ली:
रॉयल एनफील्ड ने एक बार फिर अपनी सबसे लोकप्रिय Classic 350 बाइक की कीमत में बढ़ोतरी की है. कीमतों में बढ़ोतरी से पहले Classic 350 की शुरुआती कीमत 1,61,688 रुपये थी. लेकिन कीमतों में बढ़ोतरी के बाद Classic 350 की अब शुरुआती कीमत 1,67,235 रुपये हो गई है. आपको बता दें इससे पहले रॉयल एनफील्ड ने इस बाइक कीमतों में बीते साल दिसंबर में बढ़ोतरी की थी.
सभी कीमत एक्स शोरूम अहमदाबाद में लागू हैं
>> क्लासिक 350 (Ash/Chestnut/Reddich Red/Pure Black/M. Silver) 1,67,235 रुपये
>>  क्लासिक 350 (Black) 1,75,405 रुपये
>>  क्लासिक 350 (Gun Grey Alloy Wheel) 1,89,360 रुपये
>>  क्लासिक 350 (Orange Ember/Metallio Silver) 1,89,360 रुपये
>>  क्लासिक 350 (Stealth Black/Chrome Black) 1,92,608 रुपये
>> क्लासिक 350 (Gun Grey Spoke Wheel) 1,77,294 रुपये

Classic 350 का इंजन - रॉयल एनफील्ड की क्लासिक 350 बाइक में कंपनी ने 346cc का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया है. जो 19.1bhp की पावर और 28Nm का टॉर्क जनरेट करता है. वहीं इस बाइक में आपको 5 स्पीड गियरबॉक्स का भी मिलता है.
रॉयल एनफील्ड की Meteor 350 भी करा सकते हैं कस्टमाइज - आपको बता दें रॉयल एनफील्ड ने मेक इट योर्स की शुरुआत सबसे पहले 650 Twin बाइक पर शुरू की थी. कंपनी ने इस स्कीम को Meteor 350 पर भी शुरू कर दिया है यानी अब कस्टमर अपने हिसाब से Meteor 350 को भी कस्टमाइज करा सकेंगे. इसके अलावा रॉयल एनफील्ड जल्द ही अपनी बाइक्स के सभी मॉडल को मेक इट योर्स में उपलब्ध कराना शुरू कर देगी.
नए कलर्स वाली क्लासिक 350 का इंजन- रॉयल एनफील्ड ने मैटेलो सिल्वर और ऑरेंज एंबेर वेरिएंट बाइक के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया है. इन बाइक में आपको 346cc का इंजन मिलेगा. जो 19.1 bhp की पावर और 28 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है. कंपनी ने इन बाइक में दोनों तरफ डिस्क ब्रेक दिए हैं. इसके अलावा बाइक ड्यूल चैनल एबीएस से लैस है. इसके फ्रंट में टेलेस्कोपिक फोर्क्स और रियर में ट्विन शॉक अब्जॉर्बर्स सस्पेंशन मिलते हैं.

Royal Enfield once again raised the price of Classic 350, Bullet Latest Prices

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post