` UTS on Mobile: रेलवे टिकट लेने के लिए लाइनों में नहीं पड़ेगा लगना
Latest News


UTS on Mobile: रेलवे टिकट लेने के लिए लाइनों में नहीं पड़ेगा लगना

UTS on Mobile: No need to stand in lines to get railway tickets share via Whatsapp

UTS on Mobile: No need to stand in lines to get railway tickets

न्यूज डेस्क, फिरोजपुर: वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक  सुदीप सिंह ने बताया कि आज दिनांक 20.09.2022 को फिरोजपुर मंडल के सभी रेलवे स्टेशनों पर "यूटीएस ऑन मोबाइल" ऐप से टिकट लेने हेतु एक विशेष ड्राइव चलाया गया जिसमें यात्रियों को जागरूक किया गया कि वे यूटीएस ऑन मोबाइल" ऐप से टिकट खरीदें और रेलवे काउंटर से अनारक्षित टिकट खरीदने के लिए लाइनों में लगने तथा छुट्टे पैसों की समस्या का भी सामना करने से बचें | उन्होंने बताया “यूटीएस ओन मोबाइल ऐप” से अनारक्षित टिकट लेना सुगम और आसान है |

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने बताया कि अगर यात्री  “यूटीएस ओन मोबाइल ऐप” से टिकट बुक करते है तो उन्हें लाइनों में नहीं लगना पड़ेगा जिससे समय की बचत होगी | यात्री अपने विंडो, एन्ड्रॉइड बेस्ड या आईओएस मोबाइल पर “UTS on Mobile”  ऐप्लिकेशन प्ले-स्टोर या ऐप्लिकेशन स्टोर से डाउनलोड करें। इसके बाद अपना मोबाइल नंबर डालकर खुद को रजिस्टर करे । रजिस्टर होने के बाद आपको जीरो बैलेंस के साथ आर-वॉलेट नजर आएगा ।  इसके बाद आप आर-वॉलेट को रीचार्ज करें | UTS on Mobile” से रिचार्ज करने पर 5% का बोनस भी दिया जाता है जो यात्रियों के लिए लाभदायक हैI

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने बताया कि इस ऐप के जरिए यात्री यूटीएस ऐप्लिकेशन में लॉग इन करने के बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर, नजदीकी स्टेशन, ट्रेन की प्रकार, क्लास,  यात्रियों की संख्या, रूट और गंतव्य चुनें ।  प्रक्रिया पूरी करने के बाद पेमेंट कर दें । आपको टिकट मोबाइल पर मिल जाएगी ।

UTS on Mobile: No need to stand in lines to get railway tickets

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post

केंद्रीय मंत्री ने भारत में रेल यात्रियों को विश्व स्तरीय अनुभव देने के लिए सुरक्षा, रखरखाव, गुणवत्ता और प्रशिक्षण पर तीन गुना अधिक ध्यान देने का आह्वान किया ------ टिकट चेकिंग स्टाफ ने शताब्दी एक्सप्रेस में रेलयात्री का छूटे हुए हैंडबैग लौटाकर अपना सामाजिक कर्तव्य निभाया ------ इनोसेंट हार्ट्स की अकांशा का एयर पिस्टल शूटिंग में शानदार प्रदर्शनः भारतीय टीम ट्रायल्स के लिए चयनित ------ वार्ड नंबर 21 से भाजपा प्रत्याशी अंजु भारद्वाज ने वार्ड नंबर 20 के उम्मीदवार के साथ साझा की बैठक ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ने लंग केयर फाउंडेशन के सहयोग से "एयर पॉल्यूशन एंड हेल्थ" पर एक सफल राउंड टेबल चर्चा का आयोजन किया