`
इनोसेंट हाट्र्स स्कूल की महक गुप्ता सीबीएसई 10वीं की परीक्षा में सिटी टॉपर

इनोसेंट हाट्र्स स्कूल की महक गुप्ता सीबीएसई 10वीं की परीक्षा में सिटी टॉपर

Mehak Gupta of INNOCENT HEARTS has topped in the city with 99.6 per cent in CLASS X CBSE BOARD RESULT share via Whatsapp

Mehak Gupta of INNOCENT HEARTS has topped in the city with 99.6 per cent in CLASS X CBSE BOARD RESULT


Mehak Gupta has topped in the city with 99.6%

 

99.6 प्रतिशत अंक लेकर सिटी में प्रथम

इंडिया न्यूज सेंटर,जालंधर: इनोसेंट हाट्र्स स्कूल ग्रीन माडल टाऊन, लोहारां तथा रॉयल व्लर्ड ब्रांच ने 2020-2021 की सीबीएसई द्वारा घोषित 10 वीं की परीक्षा में शानदार सफलता हासिल करके विद्यालय को गौरवांवित किया है। कुल 24 बच्चों ने 95 प्रतिशत से अधिक, 86बच्चों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए। ग्रीन माडल टाऊन की महक गुप्ता ने 99.6 प्रतिशत अंकों के साथ सिटी में टॉप किया, जबकि आशना शर्मा 99.2 अंक लेकर सिटी में ही तृतीय स्थान पर व विद्यालय में द्वितीय स्थान पर रही तथा गोरांगी कोहली 98.8 प्रतिशत अंक लेकर विद्यालय में तृतीय स्थान पर रही। 

 

लोहारां ब्रांच में समायरा 9.6 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम, पुनीत मदहाज व अंकिता सेठी 98 प्रतिशत अंक लेकर द्वितीय स्थान पर रहे जबकि उदय वर्मा 96.6 प्रतिशत अंक लेकर तृतीय स्थान पर रहा।

 

रॉयल वल्र्ड ब्रांच का रिजुल शर्मा 94.2 प्रतिशत अंक लेकर विद्यालय में प्रथम रहा। प्रिंसीपल राजीव पालीवाल (जीएमटी), शालू सहगल (लोहारां), मीनाक्षी शर्मा (रॉयल वल्र्ड) ने विद्यार्थियों की इस शानदार सफलता पर उन्हें व उनके अभिभावकों को बधाई दी। इनोसेंट हाट्र्स के चेयरमैन डा. अनूप बौरी ने सभी विद्यार्थियों की प्रशंसा करते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया तथा भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

 

 

Mehak Gupta of INNOCENT HEARTS has topped in the city with 99.6 per cent in CLASS X CBSE BOARD RESULT

OJSS Best website company in jalandhar
India News Centre

India News Centre

Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post