Good News poster release, Akshay Kumar between two pregnant ladies
अक्षय कुमार की फिल्म गुड न्यूज के फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज कर दिए गए हैं. अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्टर्स शेयर किए हैं. एक पोस्टर में अक्षय कुमार दो लेडीज के बेबी बंप के बीच फंसे हुए दिख रहे हैं. इस फिल्म को अक्षय की साल की गूफ-अप ऑफ द ईयर का टैग दिया है. फिल्म क्रिसमस के मौके पर 27 दिसंबर 2019 को रिलीज होगी.वहीं दूसरे पोस्टर में एक तरफ करीना कपूर और दूसरी तरफ कियारा आडवाणी खड़ी हैं. दोनों एक्ट्रेस पोस्टर में बेबी बंप फ्लॉन्ट कर रही हैं. बीच में दिलजीत दोसांझ और अक्षय कुमार हैं.
9 साल बाद पर्दे पर साथ दिखेंगे अक्षय-करीना
इस फिल्म में अक्षय कुमार और करीना कपूर साथ नजर आने वाले हैं. दोनों इससे पहले साल 2009 में आई फिल्म कमबख्त इश्क में रोमांस करते नजर आए थे. 9 साल बाद अक्षय और करीना फिल्म 'गुड न्यूज' से पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. अक्षय और करीना के अलावा फिल्म में कियारा और दिलजीत दोसांझ भी अहम रोल में हैं. धर्मा प्रोडेक्शन इसे प्रोड्यूस कर रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म की कहानी सरोगेसी पर आधारित होगी. सरोगेसी पर इससे पहले साल 2002 में एक फिल्म बनी थी जिसका नाम था 'फिलहाल'. फिल्म का निर्देशन मेघना गुलजार ने किया था.