This work is going every night in a park in Chandigarh, people made video
इंडिया न्यूज़ सेण्टर,चंडीगढ़ः सिटी ब्यूटीफुल के नाम से जाने वाला चंडीगढ़ आजकल क्राइम सीटी के नाम से जाना जा रहा है और इसकी वजह है शहर में हो रही नशाखोरी, हुल्लड़बाजी। एक ताजा मामला चंडीगढ़ के सेक्टर 22 में पड़ने वाली मूनलिट् पार्क में रोज शाम को हुल्लड़बाजों की महफिल सजती है और देर रात तक शराबी वहां पर दारू पीते हैं और हल्ला मचाते हैं, लेकिन पुलिस है कि उसके कान पर जूं तक नहीं रेंगती है। कुछ लोगों ने जो पार्क में सैर करने के लिए आते हैं, वहां पार्क मे पड़े हुए सामान की वीडियो बनाई और प्रशासन को फटकार लगाई।