Disclosure of adolescent girls trapped in the swamp of Jism Faroshi, selling both of us for 1 lakh
इंडिया न्यूज सेंटर,पटनाः दशहरे में हम दोनों सहेलियों की मुलाकात भद्र घाट पर पूजा उर्फ नीलम से हुई थी। उसने कहा था- मैं मॉल में नौकरी करती हूं। मेरे मॉल में स्मार्ट लड़कियों की जरूरत है। अच्छी पगार मिलेगी। नौकरी चाहिए तो कभी भी घर आ जाना। रामकृष्णानगर के तिवारी चौक के पास रहती हूं...।एक दिन छोटी सी गलती पर जब घर में डांट पड़ी तो हम दोनों 20 अक्टूबर को घर से भागकर पूजा के किराए के मकान में चले गए। तब से यहीं थी। यहां जो कुछ हुआ, उससे हम दोनों की जिंदगी बर्बाद हो गई। गुरुवार को जिस्मफरोशी के लिए हम दोनों को बेचने के लिए एक लाख में सौदा तय होने की बात हो रही थी। यह सुनकर हम दोनों वहां से भाग निकले और पास के ही एक घर में छिप गए। वहां मौजूद घरवालों को आपबीती सुनाई। इसके बाद रामकृष्णा नगर थाना पहुंचकर पुलिस को पूरी बात बताई।
मुख्य संचालिका बेगमजी फरार
किशोरियों की निशानदेही पर देह व्यापार के धंधे में लिप्त दो महिलाओं कुसुम देवी, बीना रंजना व बिहारशरीफ के मघड़ा बबलू को पत्रकार नगर से गिरफ्तार किया गया, जबकि पटना सिटी की पूजा व उसका पति अमित के अलावा रैकेट की मुख्य संचालिका फुलवारी की महिला बेगमजी अभी फरार हैं। तीनों की गिरफ्तारी को छापेमारी की जा रही है।
एक हजार से ढाई हजार रुपये तक वसूलता था
लड़कियों में एक 15 वर्ष व दूसरी 17 वर्ष की है। दोनों ने बताया कि जिस्मफरोशी के लिए पूजा और उसका पति ही ग्राहकों से रेट तय करता था। एक घंटे के लिए एक हजार तथा पूरी रात के लिए ढाई हजार, जबकि पटना से बाहर भेजने पर पांच हजार लेता था। इस आधार पर पुलिस यह भी पता लगाने में जुट गई है कि कौन-कौन लोग इस घिनौने कृत्य में शामिल रहे हैं। दोनों को कहां-कहां भेजी गई थीं। रैकेट ने किसी को बेचा तो नहीं है।
पत्रकारनगर में था सेक्स रैकेट का दूसरा अड्डा
गिरोह ने सेक्ट रैकेट का दूसरा अड्डा पत्रकारनगर में बनाया था। रामकृष्णानगर थाना प्रभारी सुबोध कुमार ने बताया कि पत्रकारनगर अड्डे से युवक बबलू व दोनों महिलाएं कुसुम देवी व वीना रंजना को गिरफ्तार किया गया। बबलू खुद को बिहारशरीफ का रहने वाला बताया। वहीं दोनों महिलाएं पटना सिटी की बता रही थीं। सभी ने देह व्यापार करने की बात स्वीकार की।
फुलवारी की बेगमजी है मुख्य संचालिका
पकड़े गए आरोपित बबलू ने बताया कि जो भी ग्राहक आता था, उसकी खातिरदारी मैं ही करता था और बाहर से ग्राहक को लेकर आता था। वहीं गिरफ्तार तीनों ने इस देह व्यापार चलाने की मुख्य संचालिका फुलवारीशरीफ निवासी बेगम जी महिला का नाम बताया।