Himachal: Private school bus flip, 12 injured students, five seriously
हिमाचल डेस्कः हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में एक निजी स्कूल बस पलट गई। हादसे में कई बच्चे घायल होने की खबर मिली है। बस में करीब 25 छात्र-छात्राएं सवार थे। पांच गंभीर स्कूली छात्रों को उपचार के लिए हमीरपुर अस्पताल पहुंचाया गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। नादौन-हमीरपुर नेशनल हाईवे के तहत गांव झनिहारी में यह सड़क हादसा पेश आया है। एएसपी बलबीर सिंह ने बताया कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। 12 बच्चे घायल हुए हैं जिनमें पांच गंभीर है। घायल बच्चों का हमीरपुर अस्पताल में उपचार चल रहा है।