` बलबीर सिद्धू ने मोगा के सिविल सर्जन को गर्भवती महिला की मौत के मामले संबंधी रिपोर्ट पेश करने के दिए आदेश

बलबीर सिद्धू ने मोगा के सिविल सर्जन को गर्भवती महिला की मौत के मामले संबंधी रिपोर्ट पेश करने के दिए आदेश

Balbir Sidhu directs Civil Surgeon, Moga to submit report in Pregnant woman death case share via Whatsapp

Balbir Sidhu directs Civil Surgeon, Moga to submit report in Pregnant woman death case


इंडिया न्यूज सेंटर,चंडीगढ़ः
सिविल अस्पताल मोगा में कथित तौर पर सर्ज़री में हुई देरी के कारण एक गर्भवती महिला की मौत होने संबंधी मीडिया रिपोर्टों का गंभीर नोटिस लेते हुए स्वास्थ्य मंत्री स. बलबीर सिंह सिद्धू ने इस मामले संबंधी मोगा की सिविल सर्जन अमरप्रीत कौर बाजवा को दो दिनों में रिपोर्ट पेश करने के हुक्म दिए। एक प्रैस बयान के द्वारा इस संबंधी अधिक जानकारी देते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि उन्होंने सभी सिविल सर्जनों को निर्देश दिए हैं कि जच्चा-बच्चा के स्वास्थ्य देखभाल सेवाओं के प्रति किसी किस्म की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।

उन्होंने भरोसा दिलाया कि यदि रिपोर्ट के आधार पर किसी भी कर्मचारी की ड्यूटी के दौरान कौताही पाई गई तो उसके विरुद्ध सख़्त कार्यवाही की जायेगी। स. सिद्धू ने परिवार कल्याण विभाग के डायरैक्टर डॉ. अंदेश कंग को एम.सी.एच. में मानक स्वास्थ्य सेवाओं को यकीनी बनाने और सरकारी अस्पतालों की औचक जांच करने संबंधी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने राज्य में जच्चा-बच्चा मृत्यु अनुपात को घटाने का लक्ष्य निर्धारित किया है और सरकार गर्भवती महिलाओं और नवजात बच्चों का जीवन सुरक्षित करने के लिए पूरी तरह वचनबद्ध है।

Balbir Sidhu directs Civil Surgeon, Moga to submit report in Pregnant woman death case

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post