Bihar-Bodhgaya serial blast case convicted, May 31 be pronounced sentence
नेशनल न्यूज डेस्कः बिहार के बोधगया में 7 जुलाई को हुए महाबोधी मंदिर सीरियल ब्लास्ट मामले में शुक्रवार को पटना की एनआईए कोर्ट ने सभी आरोपियों को दोषी करार दे दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक, अदालत ने सभी पांच आरोपियों को दोषी करार दिया गया है। साथ ही कहा कि इस मामले की अगली सुनवाई अब 31 मई को होगी। इस धमाके में एक तिब्बती बौद्ध भिक्षु और म्यांमार के तीर्थ यात्री घायल हो गए थे। इससे पहले, 11 मई, 2018 को दोनों पक्षों की ओर से बहस पूरी होने के बाद स्पेशल जज ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। जिस पर आज फैसला आया है। मामले की जांच कर रही एनआईए टीम की तरफ से 90 गवाहों को पेश किया था। उल्लेखनीय है कि 7 जुलाई 2013 को बोधगया में हुए सीरियल ब्लास्ट में दो लोग घायल हो गये थे। इस मामले में पांच लोगों को आरोपी बनाया गया था।