` मुख्यमंत्री गहलोत बोले- देश को संबोधित करें प्रधानमंत्री व गृह मंत्रालय
Latest News


मुख्यमंत्री गहलोत बोले- देश को संबोधित करें प्रधानमंत्री व गृह मंत्रालय

Chief Minister Gehlot said – Prime Minister and Home Ministry should address the country share via Whatsapp

Chief Minister Gehlot said – Prime Minister and Home Ministry should address the country


राजस्थान सरकार की नैतिक जिम्मेदारीः भाजपा अध्यक्ष सतीश पूनिया


क्षेत्रीय न्यूज डेस्कः राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उदयपुर में हुई युवक की निर्मम हत्या की निंदा करता हूं। इस घटना में शामिल सभी अपराधियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी एवं पुलिस अपराध की पूरी तह तक जाएगी।

 

नुपुर शर्मा के पैगंबर मोहम्मद पर दिए बयान का कथित समर्थन करने पर राजस्थान के उदयपुर में एक व्यक्ति की गला काटकर हत्या कर दी गई। सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि दो युवक कपड़े का नाप देने के बहाने टेलर की दुकान में पहुंचते हैं और फिर उस पर धारदार हथियार से हमला करते हैं। इसके बाद व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। शहर में चौबीस घंटों के लिए इंटरनेट को बंद कर दिया गया है। 



लाश पर हो रही राजनीति: पूनिया

घटना को लेकर राजस्थान भाजपा अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा, 'भारतीय जनता पार्टी पीड़ित परिवार के साथ है। इस मामले में राजस्थान सरकार की नैतिक जिम्मेदारी है। राजस्थान का गृह मंत्री और मुख्यमंत्री केवल एक ट्वीट करके लोगों के सद्भाव को बहाल नहीं कर सकता है। लोगों के सिर कलम हो रहे हैं दिन दहाड़े हत्याएं हो रही हैं और प्रदेश का मुखिया शांति और सद्भाव की अपील कर रहा है। ये उनका दोहरा चरित्र है। लाश पर राजनीति हो रही है। उन्हें कड़े शब्दों में निंदा करनी चाहिए थी। उन्होंने अपना राजधर्म ठीक से नहीं निभाया।'

 

 

अपराधियों पर होगी कठोर कार्रवाई: मुख्यमंत्री गहलोत

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस घटना को लेकर कहा, "उदयपुर में युवक की जघन्य हत्या की भर्त्सना करता हूं। इस घटना में शामिल सभी अपराधियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी एवं पुलिस अपराध की पूरी तह तक जाएगी। मैं सभी पक्षों से शान्ति बनाए रखने की अपील करता हूं। ऐसे जघन्य अपराध में लिप्त हर व्यक्ति को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी।"

 

मुख्यमंत्री ने कहा, चिंता की बात है। इस प्रकार से किसी की हत्या कर देने दुखद और शर्मनाक है। माहौल ठीक करने की जरूरत है। पूरे देश में तनाव का माहौल  बन गया है। मैं बार-बार प्रधानमंत्री और गृहमंत्रालय को बोलता हूं कि देश को संबोधित करें। 

 

किसी गिरोह के बिना इस प्रकार हत्या नही हो सकती: कटारिया

राजस्थान विधानसभा में विपक्ष के नेता गुलाब चंद कटारिया ने कहा, "उदयपुर में दोपहर को एक हृदयविदारक और शर्मनाक हत्या हुई है। वीडियो भी वायरल किया गया है। किसी गिरोह के बिना इस प्रकार की हत्या नहीं हो सकती। मेरी एसपी से, डीजी से और सीएम से भी बात हुई है। आरोपियों को जल्द गिरफ़्तार किया जाए।"

 

अधिकारियों के साथ भेजी गई पुलिस फोर्स

एडीजी (कानून-व्यवस्था) हवा सिंह घुमरिया ने कहा, "ये जनमानस को उद्वेलित करने वाली घटना है। वीडियो वायरल होने से मामले और ज्यादा संवेदनशील हो गया है। पूरे राज्य को में हमने एसपी और आईजी को अपने-अपने इलाके में गश्त बढ़ाने, अधिकारियों को ज्यादा से ज्यादा फील्ड में उतारने के लिए कहा है।"

 

घुमरिया ने कहा, "एक डीआईजी जो वहां काफी रह चुके हैं उन्हें भेजा गया है। अधिकारियों के साथ-साथ करीब 600 की संख्या में पुलिस फोर्स वहां भेजी गई है, रात तक कुछ और फोर्स भी भेजी जाएगी।"

 

जम्मू-कश्मीर के पूर्व डीजीपी शेष पाल वैद ने एक ट्वीट में कहा, "उदयपुर में आज जो कुछ हुआ है, उससे गंभीर सांप्रदायिक दंगे भड़क सकते हैं। राजस्थान सरकार को कानून के तहत तत्काल कार्रवाई करने और दोनों अपराधियों को दंडित करने की आवश्यकता है अन्यथा यह कानून और व्यवस्था मशीनरी की विफलता होगी और केंद्र सरकार को कदम उठाने की जरूरत है। यह राजस्थान है या अफगानिस्तान?

 

ओवैसी ने भी की हत्याकांड की निंदा

एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भी घटना की निंदा की है और मांग की है कि दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करें। 

Chief Minister Gehlot said – Prime Minister and Home Ministry should address the country

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post

केंद्रीय मंत्री ने भारत में रेल यात्रियों को विश्व स्तरीय अनुभव देने के लिए सुरक्षा, रखरखाव, गुणवत्ता और प्रशिक्षण पर तीन गुना अधिक ध्यान देने का आह्वान किया ------ टिकट चेकिंग स्टाफ ने शताब्दी एक्सप्रेस में रेलयात्री का छूटे हुए हैंडबैग लौटाकर अपना सामाजिक कर्तव्य निभाया ------ इनोसेंट हार्ट्स की अकांशा का एयर पिस्टल शूटिंग में शानदार प्रदर्शनः भारतीय टीम ट्रायल्स के लिए चयनित ------ वार्ड नंबर 21 से भाजपा प्रत्याशी अंजु भारद्वाज ने वार्ड नंबर 20 के उम्मीदवार के साथ साझा की बैठक ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ने लंग केयर फाउंडेशन के सहयोग से "एयर पॉल्यूशन एंड हेल्थ" पर एक सफल राउंड टेबल चर्चा का आयोजन किया